Symposium on World Peace and Nonviolence-2024

विश्व शांति और अहिंसा पर परिसंवाद-2024श्रद्धेय श्री देवेन्द्र ब्रह्मचारी जी के पावन सानिध्य में कोलकाता राजभवन में आयोजित “विश्व शांति और अहिंसा पर परिसंवाद” कार्यक्रम संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंदा बोस जी और केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस अवसर पर श्री अशोक जैन सेठी, श्री महेंद्र तुरखिया, श्री दीपक कुमार सेठी, श्री वीरेंद्र कुमार पाटनी, श्री निर्मल बिनायका,श्री सुभाषचंद कासलीवाल जी अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।