Maha Mahavirotsav-2019

महा महावीरोत्सव-2019
“महा महावीरोत्सव-2019” ने सामाजिक एकता की मिसाल प्रस्तुत की। भगवान महावीर के जन्मकल्याणक पर, श्रद्धेय श्री देवेन्द्र ब्रह्मचारी “भाई जी” के मार्गदर्शन में 16 अप्रैल 2019 को बिरला मातोश्री सभागृह में भव्य कार्यक्रम हुआ। विभिन्न धर्मों के धर्माचार्यों ने महावीर के संदेश “जियो और जीने दो” और अहिंसा की महत्ता पर विचार साझा किए। इस अवसर पर श्री मंगल प्रभात लोढ़ा जी और श्री राज के पुरोहित जी ने महावीर के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। संगीतकार श्री कुमार चटर्जी और भजन गायक श्री संदीप बोहरा ने कार्यक्रम को संगीतमय बनाया, और 1008 दीपों से आरती की गई।