Devendra Brahmachari

Vishwa Ahinsha Summit-2024

Divider 3

विश्व अहिंसा समिट -2024

मुंबई में भगवान महावीर के शांतिदूतों के गुणानुवाद का भव्य कार्यक्रम ‘विश्व अहिंसा समिट-2024’ सम्पन्न हुआ। भारत गौरव देवेन्द्र ब्रह्मचारी जी के दिशा-निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत जी और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा जी थे। इसके साथ ही प्रसिद्ध धर्मगुरु श्रद्धेय स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, डॉ. मौलाना कल्बे रिजवी, जैन साध्वी नमिवर्षा और साध्वी नेहवर्षा जी एवं अन्य विशेष लोगों की की पावन और गरिमामय उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।

Scroll to Top