Devendra Brahmachari

Maryada Mahotsav 2018

Divider 3

मर्यादा महाविरोत्सव -2018

श्रद्धेय देवेन्द्र ब्रह्मचारी जी के मार्गदर्शन में 9 दिसम्बर, 2018 को मुंबई में “मर्यादा महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प. पू. आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज को इंग्लैंड की संसद एवं सिद्धाश्रम शक्ति पीठ, इंग्लैंड द्वारा Ambassador of Peace (शांतिदूत) की उपाधि और श्रद्धेय देवेन्द्र ब्रह्मचारी जी को अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री श्रीपाद येसो नाइक जी और श्री रामदास आठवले जी, श्री मंगल प्रभात लोढ़ा जी, राजनेता श्री राज के पुरोहित जी, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर श्री जियोफ वेन जी, धर्मगुरु श्री राज राजेश्वर जी, उद्योगपति श्री मोतिलाल ओसवाल जी, शोभा धारिवाल जी, राजश्री प्रोडक्शन के प्रमुख श्री सूरज बड़जात्या जी, पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी, श्री रिज़वान अड़ातियाजी, और श्री जिग्नेश हीरानी जी सहित समाज की कई हस्तियाँ उपस्थित रहीं। इस महोत्सव में देशभर से गणमान्य हस्तियों को समाज रत्न उपाधि से सम्मानित किया गया। यह आयोजन सामाजिक एकता, धार्मिक सौहार्द और विश्व शांति का प्रतीक है, जो श्रद्धा, समर्पण और मर्यादा के संदेश को प्रसारित करने का एक अद्वितीय प्रयास है।

Scroll to Top