Devendra Brahmachari

Bhaichara Mahotsav - 2018

Divider 3

भाईचारा महोत्सव – 2018

देवेन्द्र ब्रह्मचारी जी के मार्गदर्शन में “भाईचारा महोत्सव 2018” का शानदार आयोजन मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ।इस महोत्सव में सभी धर्मों का आदर करने का संदेश दिया गया, जिसमें आचार्य डॉ लोकेश मुनि, श्री राजराजेश्वर गुरुजी, डॉ इमाम उमर अहमद इल्यासी, हंसाजी योगेन्द्र, अनूप जलोटा, रिज़वान आदतिय, बाबा शुक्ला, गणपत कोठारी, योगेश लखानी, सुशील पांडेय, के.के. गोस्वामी, राजेश श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। यह महोत्सव एक अनोखा प्रयास था, जो विश्व बंधुत्व और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। ब्रह्मचारी देवेन्द्र भाई जी ने बताया कि आज की दुनिया में बढ़ती नफरत को दूर करने और भाईचारे को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। आयोजन में अनिल काशी मुरारका जी का विशेष योगदान रहा। और कार्यक्रम का संचालन संदीप बोहरा (अजमेर) ने प्रभावी रूप से सम्पन्न किया 

Scroll to Top